प्रभु येशु की कहानी


प्रभु येशु की कहानी कई प्रकार से सुनाना सीखना ज़रूरी है



अगर जिन लोगों से सुनाना है उनके पास कम समय है तो प्रभु येशु की कहानी छोटे रूप में सुनाइये



अगर उनके पास काफी समय है तो उनको लम्बे रूप में सुनाइये

 


लेकिन हर बार सुनाने के बाद ये सवाल ज़रूर पूछिये

.


  • क्या आप विश्वास करते हैं कि प्रभु येशु आप के लिए मारा

    ?


अगर हाँ तब पूछिये – क्या आप प्रार्थना करना चाहते है कि प्रभु येशु आप के जीवन में आइये और आप माने कि आप को प्रभु येशु की ज़रूरत है



आप विश्वास के साथ अपने दिल से प्रार्थना करके मान सकते हैं कि परमात्मा मैंने पाप किया



मैं मानता हूँ कि मैं पापी हूँ और प्रभु येशु जो मेरे लिए मरा और फिर जी उठा पापों के लिए एक सिद्ध बलिदान है



मैं पश्चताप करता हूँ और आपसे मेरे पापों के लिए माफ़ी मांगता हूँ



मैं येशु को अपने जीवन का प्रभु मानता हूँ



अब से मैं प्रभु येशु के पीछे चलूँगा



प्रभु येशु के नाम में



आमेन

.


अगर नहीं तब पूछिए – क्या मैं प्रभु येशु के बारे में और बताऊँ



क्या मैं इस विषय में और बात करने के लिए मैं आप से दुबारा मिलूं

?